CRPF Head constable Bharti Recruitment 2022:

CRPF Head constable Bharti Recruitment 2022: सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल के पदों पर बंपर इसमें 10वीं व 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं जल्द आवेदन करें।

CRPF Head constable Bharti Recruitment 2022: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ की तरफ से स्पोर्ट कोटा की बंपर भर्ती हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली है। स्पोर्ट्स कोटे के तहत सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल के स्पोर्ट्स कोटे के अनुसार जो भी इच्छा अनुसार आवेदन करना चाहते हैं वह इसमें आवेदन कर कर अपना भविष्य बना सकते हैं जल्द आवेदन करें।

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती रिक्वायरमेंट 2022 के लिए स्पोर्ट्स कोटे की तरफ से कुल 322 पदों पर आवेदन माने आवेदन मांगे गए हैं तथा इसमें स्पोर्ट्स कोटे के जितने भी इच्छा इच्छुक हैं वह इसमें आवेदन कर सकते हैं तथा जो बेरोजगार युवाओं को यह भर्ती में आवेदन करने का सुनहरा अवसर है। सीआरपीएफ इच्छा अनुसार आवेदन करने वाले सभी अभ्यार्थी इसमें ऑफलाइन आवेदन 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं।CRPF Head constable Bharti Recruitment 2022 हेड कॉन्स्टेबल में अधिक जानकारी जैसेे आयु सीमा लंबाई व कागजात क्या मांगे जाते हैं ऑनलाइन कैसे होोोता  वह सब वह सब नीचेहै लेख के अनुसार बताया गया है जिसे सभी सभी बर्थडे को सूचित किया जाता है कि इस लेख के अनुसार आगे की जानकारी प्राप्त करें।

पुरुष लम्बाई  157 cm
महिला की लम्बाई  143 cm
पुरुष की डोररड  5 km  24 menute
महिला की दोदरद  1250 mt  12 menute 
पुरष का चेस्ट  80—85 cm
महिला चेस्ट  70–75 cm

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल 2022 एप्लीकेशन आवेदन फीस

CRPF Head constable Bharti Recruitment 2022: सीआरपीएफ रिक्वायरमेंट हेड कांस्टबल भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के एससी ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट वालों के लिए सो रुपए आवेदन शुल्क किया जाएग जिसके चलते sc-st के लोगों से शून्य शुल्क लिया जाता है। पीडब्ल्यूडी वालों के लिए अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा तथा इस लेख के अनुसार सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल लिए के लिए शुल्क इस प्रकार लिया जाएगा जल्द आवेदन करें।

  • जनरल ओ/ ई डब्ल्यू एस।       100₹
  • ऐसी/ एचडी व/पीडब्ल्यूडी        00₹
  • आवेदन शुल्क।                      ऑनलाइन जमा किया जाएगा।

crpf post  detieals

नाम ऑफ़ पोस्ट vacancey Qualification
HC Male 257 sport  kota
HC Female 65 12th पास स्पोर्ट कोटा
पोस्ट का नाम crpf  police  constable
आबेदन ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट click  here
ओफिसिअल वेबसाइट click  here
totale पोस्ट 322

सीआरपीएफ हेड कांबल में 2022 के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए।

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल 2022 के लिए आवेदन करने वालों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी अनिवार्य है तथा वह 10 वीं पास होना अनिवार्य है सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल के अधिकतम आयु की अगर बात की जाए तो इसमें अधिकतम आयु 23 वर्ष मांगी जाती है तथा सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल में कोई आरक्षण नहीं चलता यह केंद्रीय पुलिस बल की 1 वैकेंसी जो केंद्र की तरफ से प्रदीप की जाती है इस वैकेंसी में कुल 322 पोस्ट हैं जो सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2022 के लिए आवेदन ऑफलाइन मांगे गए जिस की फीस ₹100 रखा गया जबकि के लिए निशुल्क प्रदान किया गया है।

CRPF head constable 2022 education qualification

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए क्वालिफिकेशन कि अगर हम बात करें तो इसमें अभ्यार्थी को कम से कम 10 वीं पास किसी भी बोर्ड  से होना अनिवार्य है। या फिर अभ्यर्थी को किसी भी सेक्शन बोर्ड से 12 वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदन कर्ता के पास इस पर सपोर्ट कोठ का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है तथा उसके साथ विभिन्न डॉक्यूमेंट भी होना अनिवार्य है यह आवेदन ऑफलाइन प्रारंभ किया जाएगा तथा यह ऑनलाइन भी प्रारंभ किया जाएगा जल्द आवेदन करें।

करें।सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल में आवेदन ऑनलाइन कैसे 

How to Apply Online CRPF Head constable Bharti 2022: हेलो दोस्तों एक बार फिर से हम आपके लिए सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन ऑनलाइन मांगे गए यह एक बंपर भर्ती है जिसमें 322 पोस्ट पर सीआरपीएफ के अलग-अलग पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जैसे कि आपको बता दें कि हम बहुत सारे ऐसे अभ्यर्थी हैं जो सीआरपीएफ के हेड कांबल के लिए स्पोर्ट्स कोटे से आवेदन ऑनलाइन करना चाहते हैं। इस लेख के माध्यम से इस बोर्ड स्पोर्ट कोटा की सभी अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए इस लेख से जुड़ी सभी जानकारी हम आपको दे रहे हैं सबसे पहले अभ्यर्थी को नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है उसके बाद आग अभ्यार्थी को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा तथा रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन आईडी को उस एप्लीकेशन फॉर्म लॉगइन कर लेना होगा लोगिन करने के बाद उसमें मुख्य दस्तऐवज अपलोड करने होंग आपको संपूर्ण जानकारी देनी होगी।

स्टेट कोटे के अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए लिंक को दबाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के बाद प्रिंटर से निकलवाने के बाद उसमें प्रमुख जानकारियां मुख्य दस्ते बाद देने होंगे जिसके चलते यह भरने के बाद उस पर एक पासपोर्ट साइज फोटो लगाने के बाद उसको डाक विभाग में जमा करना होगा। तथा इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद ध्यान पूर्वक भरें तथा उस पर एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाने के बाद अंतिम तारीख से पहले उस फॉर्म को कार्यालय में जमा करवा दें।

नोट: दोस्तों जैसे कि आपको बता दें कि आवेदन फॉर्म को स्पीड पोस्ट के माध्यम से या डाक विभाग के माध्यम से जमा किया जा सकता है जल्दी उसको अंतिम तारीख से पहले स्पीड पोस्ट ज्यादा में जमा कर दें।

CRPF Head constable Bharti Recruitment 2022 के ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि क्या है।

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल रिक्रूटमेंट भर्ती 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन से 30 दिन के बाद तक अंतिम तिथि मानी जाती है। सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल में आवेदन ऑफलाइन करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक को के अनुसार आप ऑफलाइन डाउनलोड प्रिंट कर कर आवेदन जमा कर सकते हैं जल्द आवेदन करें।

CRPF head constable recruitment 2022 selection process

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल 2022 के लिए केंद्रीय पुलिस बल की बनने के लिए उसके फिजिकल इक्वलिटी से लेकर एग्जाम तक आपको क्वालीफाई करना होता है जिसके चलते सबसे पहले आपको उसका फिजिकल क्वालिटी कंप्लीट कर देना होता है सर्जिकल क्वालिटी के बाद मेडिकल मेडिकल के बाद एग्जाम होता है एग्जाम की ऑल इंडिया मेरिट में शामिल होने के बाद आपको जॉइनिंग लेटर प्राप्त होता है। चलो लेख के अनुसार प्राप्त करते हैं।

  • Document verification
  • Physical equality test
  • Sport trial
  • Merit list
  • Medical examination and qualification

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल में स्पोर्ट कोटा क्या है।

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल के लिए केंद्रीय पुलिस बल आवेदन करना चाहते हैं तो यह आवेदन प्रक्रिया स्पोर्ट्स कोटे के अनुसार किया गया है जिसके भी पास सपोर्ट से संबंधित सर्टिफिकेट है वह इस सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल की वैकेंसी में ऑफलाइन

Leave a Comment