Elvish Yadav Snake Venom Controversy: एल्विश यादव केस में बड़ा अपडेट, आरोपी के पास मिला 20ml सांप का जहर, होगी जांच
Elvish Yadav Snake Venom Controversy: एल्विश यादव के जहरीले सापों के जहर की सप्लाई मामले में बड़ा अपडेट आया है. कांड के मुख्य आरोपी राहुल और उसके साथियों के पास से 20 ml सांप का जहर बरामद हुआ है
elvish yadav,elvish yadav vlogs,elvish yadav news,elvish yadav song,elvish yadav fir,elvish yadav bigg boss,elvish yadav rave party,elvisha,elvish yadav case,fir on elvish yadav,elvish yadav controversy,elvish yadav police,elvish yadav snake case,elvish,elvish yadav breaking news,elvish yadav rave party news,elvish yadav arrest,elvish yadav gaming,elvish yadav new song,elvish yadav big boss,elvish yadav biggboss,elvish yadav new video
Elvish Yadav Snake Controversy: सांप के जहर को रेव पार्टियों में सप्लाई करने के आरोप में फंसे बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव बीते दिनों खूब सुर्खियों में रहे. वहीं अब इस केस को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. खबर आई है कि इस केस के मुख्य आरोपी राहुल और उसके साथियों के पास से 20 ml सांप का जहर बरामद हुआ है, जिसे जयपुर की लैब में जांच के लिए भेजा गया है.
समाने आई ये बड़ी अपडेट
बता दें कि ये कथित जहर 3 नवंबर को पांच सपेरों की गिरफ्तारी के बाद बरामद हुआ था, जिसे पार्टी में सप्लाई करने के लिए मंगवाया गया था. वहीं पुलिस को
जानकारी मिली है की इस सांप के जहर में केमिकल का इस्तमाल कर, ड्रग्स के तौर पर इस्तमाल किया जाता है.ये वही वीडियो है जिसे दिखाकर एल्विश से पूछताछ की गई थी.
क्या है आरोप?
बता दें कि नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ओटीटी रियलिटी शो बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए 3 नवंबर को वन्यजीव कानून और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस के अनुसार पार्टी के आयोजन स्थल ‘बैंक्वेट हॉल’ से पांच कोबरा समेत नौ सांप बरामद किए गए थे जबकि सांप का 20 मिलीलीटर संदिग्ध जहर भी जब्त किया गया था.