SSC CPO SI Recruitment 2024 : एसएससी सीपीओ की और से 4187 सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन

SSC CPO SI Recruitment 2024 : एसएससी सीपीओ की और से 4187 सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन

SSC CPO SI Recruitment 2024 एसएससी सीपीओ की और से 4187 सब इंपेक्टर पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ ऑफिसियल नोटिफिकेशन कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड के तहत सब इंपेक्टर पद के लिए भर्ती की जाएगी जिसके लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया नोटिफिकेशन SSC CPO SI Recruitment 2024 के तहत सभी अभियार्थी एसएससी सीपीओ का फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है SSC CPO SI

[web_stories title=”false” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]

जिसका लिंक हमने आपके साथ आर्टिकल के अंत में शेयर किया है तो इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है उन सभी आवेदकों को पता होना चाहिए की SSC CPO SI Recruitment 2024 का ऑनलाइन फॉर्म 4 मार्च 2024 से जारी हो चूका है

जो अंतिम तिथि 28 मार्च 2024 तक चलेगा तो अगर आप भी SSC CPO SI Recruitment 2024 फॉर्म आवेदन करना चाहते है और एसएससी सीपीओ एसआई पद जुडी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है जैसे : शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रकिर्या जैसी समस्त जानकारी के लिए आवेदन इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े

SSC CPO SI Recruitment 2024 : Notification

कर्मचारी चयन आयोग सीपीओ के तहत सब इंस्पेक्टर पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जिसके तहत 4187 पदों पर भर्ती की जाएगी SSC CPO SI Recruitment 2024 आपको बता दे की एसएससी सीपीओ ने सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 मार्च 2024 से जारी हो चूका है और 28 मार्च 2024 तक चलेगा तो अगर आप भी इस पद के लिए इक्छुक है तो निचे दिए गए जानकारी को ध्यानपूर्वक फॉलो करके फॉर्म आवेदन करे

SSC CPO SI Recruitment 2024 : Overview

  • संस्था का नाम- कर्मचारी चयन आयोग
  • आर्टिकल का नाम- एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर
  • पद का नाम – सब इंस्पेक्टर
  • कुल पद – 4187
  • नौकरी स्थान–  ऑल इंडिया
  • आवेदन मोड़-  ऑनलाइन
  • अंतिम तिथि – 28 मार्च 2024
  • केटेगरी-  SSC CPO SI Recruitment 2024
  • आधिकारिक वेबसाइट-  ssc.gov.in
  • SSC CPO SI Recruitment 2024

SSC CPO SI Recruitment 2024

SSC CPO SI Recruitment 2024 :Vacancy Details

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2024 के तहत 4187 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके तहत स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में आवेदकों की भर्ती का आयोजन कुछ इस तरह किया गया है एसएससी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर मेल के लिए 125 पद तथा फीमेल के लिए 61 पद तय किये गए है वही बीएसएफ के लिए 892 पद, सीआईएसएफ के लिए 1597 पद, सीआरपीएफ के लिए 1172 पद आईटीबीपी के लिए 278 पद तथा एसएसबी के लिए 62 पद निर्धारित किए गए है

पद का नाम कुल पद

  • सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस पुरुष 125
  • सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस महिला 61
  • बीएसएफ पुरुष 847
  • बीएसएफ महिला 45
  • सीआईएसएफ पुरुष 1437
  • सीआईएसएफ महिला 160
  • सीआरपीएफ पुरुष 1113
  • सीआरपीएफ महिला 59
  • आईटीबीपी पुरुष 237
  • आईटीबीपी महिला 41
  • एसएसबी पुरुष 59
  • एसएसबी महिला 3
  • SSC CPO SI Recruitment 2024 : Important Date

SSC CPO SI Recruitment 2024 official Notification 04 March 2024

SSC CPO SI Recruitment 2024 Apply Date 04 March 2024

SSC CPO SI Recruitment 2024 Last Date 28 March 2024

SSC CPO SI Recruitment 2024 Exam Date 13 May 2024

SSC CPO SI Recruitment 2024 : Application Fee

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के तहत अगर आवेदन शुल्क की बात की जाए तो इस भर्ती के लिए सामान्य ओबीसी तथा ईडब्लूएस वर्ग के आवेदकों के लिए 100/- आवेदन शुल्क तय किया गया है जबकि एसी,एसटी,पीडब्लूडी ,महिलाए तथा एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन नि:शुल्क जारी किया गया है और आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा

SSC CPO SI Recruitment 2024 : Age Limit

एसएससी सीपीओ भर्ती 2024 के तहत सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा पदों के अनुसार एसआई भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 है तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है आपको बता दे की इस भर्ती के लिए आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को आधार मानकर की जाएगी इस भर्ती में एसी,एसटी,ओबीसी,ईडब्लूएस,वर्ग को सरकार नियमानुसार आरक्षित छूट दी जाएगी

SSC CPO SI Recruitment 2024 : Education Qualification

अगर बात की जाए कर्मचारी चयन आयोग सीपीओ के द्वारा सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन की तो पदों के अनुसार भर्ती के लिए अभियार्थी की शैक्षिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए तथा दिल्ली पुलिस एसआई फिजिकल टेस्ट के दौरान अभियार्थी के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए

SSC CPO SI Recruitment 2024 : Selection Process

सिलेक्शन प्रोसेस की बात की जाए तो एसएससी सीपीओ भर्ती 2024 में अभियर्थियों का चयन 4 स्टेप्स में किया जाएगा रिटर्न एग्जाम, फिजिकल टेस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन इन आधार पर सब इंस्पेक्टर का चयन किया जाएगा

  • सीबीटी लिखित परीक्षा
  • फिजिकल एफ्फिसिएंट टेस्ट
  • डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

SSC CPO SI Recruitment 2024 : Important Documents

अगर आप स्टाफ सिलेक्शन कमीशन सीपीओ SSC CPO SI Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने वाले तो आवेदन फॉर्म भरने से पूर्व अपने पास यह सभी दस्तावेज एकत्रित कर ले

  • 10वीं कक्षा मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, थम सिग्नेचर
  • अभियार्थी मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी

How to Apply : SSC CPO SI Recruitment 2024

अगर आपने ऊपर आर्टिकल में बताई गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को समझ चुके है तो अब हम यहाँ आपको एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन कैसे सफलतापूर्वक आवेदन करना है यह स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस शेयर करने वाले है यहाँ बताए प्रोसेस को फॉलो करके आप बिना किसी परेशानी के अपने मोबाइल तथा लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

स्टेप 1. एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 आवेदन करने के लिए अभियार्थी सबसे पहले ssc.gov.in इस लिंक पर क्लिक कर ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाए

स्टेप 2. उसके पश्चात् आप स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के होम पेज पर आ जाए

स्टेप 3. यहाँ आपको होम पेज पर ऑफिसियल नोटिफिकेशन लिंक शो होगा इस ओपन करके पहले नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़े

स्टेप 4. अब आप एसएससी सीपीओ भर्ती 2024 अप्लाई लिंक पर क्लिक कर फॉर्म को ध्यानपूर्वक फील करे

स्टेप 5. आवेदन के समय यहाँ आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने पड़ेंगे जैसे :

स्टेप 6. 10वीं,12वीं तथा ग्रेजुएशन मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो,सिग्नेचर,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी आदि

स्टेप 7. अब आपमें केटेगरी सिलेक्शन कर ऑनलाइन यूपीआई या अन्य मोड़ से आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करे

स्टेप 8. अंत में फॉर्म का पीडीएफ या प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले

Leave a Comment