up iti admission: यूपी आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2024

up iti admission: यूपी आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2024

SCVTUP ITI ADMISSION 2024: यूपी आईटीआई प्रवेश 2024 उत्तर प्रदेश राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद लखनऊ up iti admission के द्वारा UPITI 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। UPITI  2024 के आवेदन पत्र राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण की ऑफियशल वेबसाइट वेबसाइट scvtup.in पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई 2024 से प्रारंभ कर दी गई है। ITI के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर दिनांक 4 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। जॉब भर्ती आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक UPITI का पंजीकरण पूरा करना होगा। 

UPITI 2024 का आवेदन भरने और आवेदन शुल्क जमा करने के बाद 48 घंटे के अंदर अभ्यर्थी को यूपी आईटीआई फार्म 2024 में सुधार करने की सुविधा दी जाएगी।

UP ITI Admission online form 2024: राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन 2024 आयोजित करा रहा है। उत्तर प्रदेश आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया पात्रता मानदंडों के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी । यूपी आईटीआई एक राज्य-स्तरीय प्रवेश प्रक्रिया है जो उत्तर प्रदेश राज्य में भिन्न-भिन्न ट्रेड्स में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल आईटीआई पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करने के लिए प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने आठवी या 10वीं परीक्षा पास कर ली है व्यवसायिक क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं यूपी आईटीआई 2024के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • STATE COUNCIL FOR VOCATIONAL TRAINING, UTTAR PRADESH
  • Government college ITI admission online form 2024
  • Uttar Pradesh ITI entrance exam 2024
  • SCVTUP Admission 2024: Online form
  • Uttar Pradesh SCVTUP ITI Admission form start 2024

UP ITI Admission online form 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू 10 जुलाई 2024 से
  • आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2024 तक
  • फीस जमा अंतिम तिथि 4 अगस्त 2024 तक
  • मेरिट लिस्ट का प्रकाशन जल्दी ही
  • काउंसलिंग डेट जल्दी ही

 ITI Admission form 2024: आवेदन शुल्क

उत्तर प्रदेश राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद लखनऊ आयोजित पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाएगा अन्य किसी माध्यम से जमा किया गया शुल्क मान्य नहीं होगा।

  • सामान्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹250
  • अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹150

UP ITI Admission online form 2024: शैक्षिक योग्यता (UP ITI ELIGIBILITY 2024)

उत्तर-प्रदेश आईटीआई एडमिशन के लिए फॉर्म भरने वाले अभ्यार्थियों आठवीं या दसवीं पास (किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से) होना अनिवार्य है। सभी ट्रेड्स के लिए एडमिशन लेने की योग्यता अलग-अलग है। योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशयल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

UP ITI online form 2024: आयु सीमा 

यूपी आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं रखी गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी। अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 31 जुलाई 2010 से बाद नहीं होना चाहिए।

UP ITI Admission 2024: कोर्स की अवधि 

यूपी आईटीआई में एडमिशन के बाद कोर्स की अवधि कुछ ट्रेड्स में 1 वर्ष वह कुछ ट्रेड्स में 2 वर्ष की रहेगी। जो निम्न प्रकार होगी

  1. प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर (plastic processing operator)के लिए 1 वर्ष
  2. फिटर(fitter )के लिए 2 वर्ष
  3. टर्नर(turner) के लिए 2 वर्ष
  4. मशीनिस्ट(machinist) के लिए 2 वर्ष
  5. इलेक्ट्रीशियन(electrician) के लिए 2 वर्ष
  6. इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक(instrument mechanic) के लिए 2 वर्ष
  7. मैकेनिक फ्रिज और एसी(mechanic free and ac) के लिए 2 वर्ष
  8. टूल एंड डाई मेकर(tools and dai maker) के लिए 2 वर्ष
  9. टूल्स एंड डाई मेकर(tools and die maker)/die and moulds के लिए 2 वर्ष
  10. मैकेनिक मशीन टूल्स(mechanic machine tools) के लिए 2 वर्ष
  11. मैकेनिस्ट ग्राइंडर(mechanic grinder) के लिए 2 वर्ष
  12. ड्राफ्टमैन मैकेनिक(draftsman mechanic) के लिए 2 वर्ष
  13. सर्वेयर(surveyor) के लिए एक वर्ष
  14. इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक(electronic mechanic) के लिए 2 वर्ष
  15. इलेक्ट्रोप्लेटर(electroplater) के लिए  2 वर्ष
  16. इलेक्ट्रीशियन पावर डिस्ट्रिक्ट(electrician power district) के लिए 2 वर्ष
  17. मैकेनिक मोटर व्हीकल(mechanic motor vehicle) के लिए 2 वर्ष
  18. मैकेनिक डीजल इंजन(MECHANIC DIESEL ENGINE) के लिए एक वर्ष
  19. कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटिनेंस(COMPUTER HARDWARE HARDWARE AND NETWORK  MAINTENANCE) के लिए एक वर्ष
  20. कोपा(COPA) के लिए 1 वर्ष

UP ITI Admission online form 2024: स्वास्थ्य परीक्षण- सरकारी तथा प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे पाठ्यक्रमों  में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। शरीर में कोई ऐसी कमी नहीं होनी चाहिए जिसके चलते अभ्यर्थी अपने व्यवसाय की कार्य दक्षता को सुचारू रूप से संपन्न करने में असमर्थ रहे। शारीरिक रूप से दिव्यांग अभ्यर्थी वे ही पात्र होंगे जो 40% दिव्यांगता  का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे।

UP ITI Admission online form 2024: यूपी आईटीआई में एडमिशन हेतु आरक्षण

  • अनुसूचित जाति(SC) के अभ्यर्थियों के लिए प्रत्येक व्यवसाय की समस्त सीटों का 21%
  • अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थियों के लिए प्रत्येक व्यवसाय की समस्त सीटों का 2%
  • अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) के अभ्यर्थियों के लिए प्रत्येक व्यवसाय की समस्त सीटों का 27%
  • ईडब्ल्यूएस (EWS)आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए प्रत्येक व्यवसाय की समस्त सीटों का 10%
  • स्वतंत्रता संग्राम की समस्त सीटों का 2%
  • उत्तर-प्रदेश के सेवानिवृत्ति अथवा अपंग रक्षा कर्मियों अथवा युद्ध में मारे गए रक्षा कर्मियों अथवा उत्तर प्रदेश में तैनात रक्षा कर्मियों के पुत्र पुत्रियों के लिए प्रत्येक व्यवसाय की समस्त सीटों का 5%
  • शारीरिक रूप से दिव्यांग/निशक्त (PH) अभ्यर्थियों के लिए प्रत्येक व्यवसाय की समस्त सीटों का 4%
  • महिला अभ्यर्थियों के लिए प्रत्येक व्यवसाय की समस्त सीटों का 20%

UP ITI Admission online form 2024: वरीयता अंक

राजकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित वरियता निम्न प्रकार होगी

  • राज्य स्तरीय खिलाड़ी को तीन अंक दिए जाएंगे
  • राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद में कार्यरत कर्मचारी के आश्रित पुत्र, अविवाहित अथवा विधवा पुत्री को पांच अंक की वरीयता दी जाएगी।

candidate should not before filling the form, state council for vocational training , Uttar Pradesh Government and private college ITI admission 2024-25 . Those candidate who are interested in this course UPITI Admission 2024 can apply online form 10 July 2024 to 4 August 2024. Read the notification for admissions eligibility courses information and administration, admission process age limit seat detail and all other information.

Leave a Comment