RCB vs GT IPL; करो या मरो मुकाबले में शतक जड़कर छाए विराट, जमकर हुई वाह-वाही
RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और RCB vs GT IPL गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच आईपीएल 2023 RCB के लिए मस्ट विन गेम है।का आखिरी लीग मैच चेपॉक में खेला जा रहा है। RCB vs GT IPLयह मुकाबला। क्योंकि इस मैच को जीतकर आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी। वहीं गुजरात ने टॉस जीतकर बैंगलोर कोRCB vs GT IPL पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
बैंगलोर: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने बैट टू बैक दूसरा शतक जड़ा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में विराट ने 61 गेंद में 101 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में पारी में विराट ने 13 चौके 1 छक्का भी लगाया। विराट कोहली ने अपने पिछले मैच में भी सनराइजर्स के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा था। वहीं आईपीएल करियर में उनका यह सातवां शतक भी है।
In ShortRCB vs GT IPL
- Virat Kohli hit his 7th centuryRCB vs GT IPL in Indian Premier League
- Kohli’s century came in a do-or die match in IPL 2023
- Kohli became the third player to hit back to back centuries in IPL
RCB vs GT IPLफाफ और विराट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। जिसकी वजह से आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 197 रन बनाए। इस मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से इस सीजन की पांचवा अर्धशतक देखने को मिला, उनकी इस पारी के बाद फैंस सोशल मीडिया पर तारीफ के फुल बांध रहे हैं।