UP GNM Entrance exam 2024: पात्रता, महत्वपूर्ण तिथियां, सिलेबस तथा एग्जाम सेंटर
UP GNM Entrance exam 2024:- यूपी जीएनएम प्रवेश 2024 के लिए आवेदन UP GNM Entrance exam प्रक्रिया 22 जून, 2024 को शुरू हुई। उत्तर प्रदेश में संयुक्त पैरामेडिकल, फार्मेसी और नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (सीपीएनईटी) के तहत आयोजित, यूपी जीएनएम प्रवेश इच्छुक छात्रों को अवसर प्रदान करता है। पाने की कोशिश करना राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) पाठ्यक्रम। कार्यक्रम तीन साल तक चलता है और सामान्य नर्सिंग, दाई और सामुदायिक स्वास्थ्य में व्यापक शिक्षा प्रदान करता है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को https://www.upums.ac.in/ पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। इसके बाद, आवेदकों को आधिकारिक अधिकारियों द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
GNM अर्थात जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी भारत के शिक्षण संस्थाओं द्वारा करवाया जाने वाला एक डिप्लोमा कोर्स है। GNM में प्रवेश के लिए प्रत्येक राज्य की नर्सिंग परिषद द्वारा एक प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है। जिसमें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास अभ्यर्थी GNM Nursing के लिए आवेदन कर सकते हैं। GNM कोर्सकी अवधि 3 वर्ष है 3 वर्ष के कोर्स के बाद 6 माह की इंटर्नशिप करना अनिवार्य है।
Uttar Pradesh GNM ENTRANCE EXAM 2024
उत्तर-प्रदेश जीएनएम एंट्रेंस एग्जाम 2024 अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश द्वारा करवाया जाएगा।
उत्तर-प्रदेश जीएनएम एंट्रेंस एग्जाम 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां निम्न प्रकार हैं।
- आवेदन शुरू – 22/06/2024
- आवेदनकी लास्ट डेट – 12/07/2024
- फीस जमा करने की लास्ट डेट-12/07/2024
- फार्म संशोधन की तिथि – 6 जुलाई से 12 जुलाई 2024
- परीक्षा तिथि – 28/07/2024
- एडमिट कार्ड की तिथि- 23/07/2024
जीएनएम नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 22 जून 2024 से शुरू हो चुके हैं फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2024 , यदि फॉर्म भरते समय कोई त्रुटि हो जाती है तो संशोधन करने के लिए 6 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक का समय दिया गया है। 28 जुलाई 2024 को परीक्षा की तिथि घोषित की जा चुकी है 23 जुलाई 2024 को आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम सेंटर का पता एडमिट कार्ड के माध्यम से दिया जाएगा।
- Aplication fee.- GENERAL/OBC/EWS-3000
- SC/ST/PH-2000
AGE LIMIT – जीएनएम एंट्रेंस एग्जाम 2024 के लिए आवेदक की आयु की गणना 31.12.2024 से की जाएगी। अर्थात आवेदक की आयु 31 /12/ 2024 को कम से कम 17 वर्ष पूरी होनी चाहिए अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है।
- कोर्स की अवधि – 3 वर्ष + 6 माह इंटर्नशिप
- एडमिशन के लिए योग्यता – 12th pass with English 40%
Exam centre – Agra, Aligarh, Ayodhya, Azamgarh, Bareilly, basti, Banda, Ghaziabad, Gonda, Gorakhpur, Jhansi, Kanpur, Lucknow, Meerut, Mirzapur, Moradabad, prayagraj ,Saharanpur, Varanasi, Gautam Buddh Nagar.
UP GNM Entrance exam
- दिनांक 23 जुलाई 2024 को ऑनलाइन माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं जिस पर परीक्षा केंद्र का पता दिया होगा।
- परीक्षा दिनांक 28 जुलाई 2024 को रविवार के दिन सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक होगी। अर्थात परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
- परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगी जिसमें बहुविकल्पीय उत्तर वाले 100 प्रश्न दिए जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा।
- गलत उत्तर देने पर कोई माइनस मार्किंग नहीं होगी। एक प्रश्न के एक से अधिक उत्तर देने पर कोई नंबर नहीं मिलेगा।
- सिलेबस – बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे हिंदी मीडियम वाले छात्र हिंदी में और अंग्रेजी माध्यम वाले छात्र अंग्रेजी में प्रश्न पत्र सॉल्व कर सकेंगे। कल तीन विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे जो विज्ञान, अंग्रेजी व सामान्य ज्ञान के होंगे। प्रश्नों का लेवल 10th कक्षा का होगा।
- विज्ञान – 60 प्रश्न
- अंग्रेजी – 20 प्रश्न
- सामान्य ज्ञान -20 प्रश्न
न्यूनतम अर्ह अंक – GNM डिप्लोमा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क अनिवार्य है। जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 50% ,सामान्य पीडब्ल्यूडी 45%, एससी/एसटी/ओबीसी 40% अंक पासिंग मार्क के रूप में रख गये हैं।
प्रवेश परीक्षा के उपरांत परीक्षा के परिणाम की घोषणा अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश लखनऊ की ऑफिशल वेबसाइट www.abvmuup.edu.in पर की जाएगी।
समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में रैंक का निर्धारण- यदि दो या दो से अधिक अभ्यार्थियों के समान अंक आते हैं तो उसे स्थिति में रैंक का निर्धारण निम्न प्रकार से किया जाएगा।
- जिस अभ्यर्थी ने विज्ञान और अंग्रेजी ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं उसे वरीयता दी जाएगी।
- इसके बाद जिसकी आयु अधिक हो उसे वरीयता दी जाएगी।
- इसके बाद भी यदि एक रैंक पर एक से अधिक कैंडिडेट आते हैं तो जिसके हाई स्कूल में अधिक अंक होंगे उसे वरीयता दी जाएगी।
जीएनएम एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित होने के बाद काउंसलिंग कराई जाएगी।
ऐसे अभ्यर्थी जो काउंसलिंग के बाद आवंटित विश्वविद्यालय में निर्धारित तिथि में शुल्क जमा करेंगे उन्हें प्रवेश दिया जाएगा और जो अभ्यर्थी समय पर फीस जमा करने में असमर्थ रहेंगे उन्हें प्रवेश से रोक दिया जाएगा।
कोर्स की फीस- ₹20000 से 1.5 लाख रुपए तक
GNM JOB PROFILE -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नर्स के पद पर, फॉरेंसिक नर्सिंग के पद पर, क्लीनिकल नर्स , कानूनी नर्स सलाहकार, शिक्षक एवं जूनियर व्याख्याता, ट्रैवलिंग नर्स, मेडिकल डाटा एंट्री ऑपरेटर, आपातकालीन कक्ष नर्स आदि के पदों पर जॉब करने के मौके मिलते हैं।
वेतनमान – 18000 रूपए से 20000 रूपए प्रति माह