UPPSC : पीसीएस मेंस 2023 के लिए आवेदन शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख

UPPSC : पीसीएस मेंस 2023 के लिए आवेदन शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख

UPPSC PCS Main Exam 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस मुख्य परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी 7 जुलाई से 7 जुलाई से 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे uppsc.up.nic.in पर दिए गए नोटिस को पढ़कर ही आवेदन करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थी फॉर्म में करेक्शन भी 7 जुलाई से 28 जुलाई तक कर सकेंगे। आपको बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 4047 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। मेंस एग्जाम का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। मेंस में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।

इतने कैंडिडेट्स ने पास की है प्री परीक्षाUPPSC

इस साल यूपीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा 4047 कैंडिडेट्स ने पास की है. ये सभी अब मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की एलिजबिलिटी ही यही है कि कैंडिडेट का प्री परीक्षा पास होना जरूरी है.

इन स्टेप्स से करें अप्लाई

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppsc.up.nic.in पर.
  • यहां होमपेज पर UPPSC PCS Main Exam 2023 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट कर दें।
  • इतना करते ही एप्लीकेशन फॉर्म आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • यहां से इसे भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का पेमेंट कर दें.
  • इतना करते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
  • अब इस पेज को डाउनलोड कर लें और इसकी कॉपी निकालकर रख लें, ये आगे काम आ सकता है।

Leave a Comment