मंगल ग्रह पर मिले पानी के सबूत

मंगल पर पानी के नए सबूत अमेरिका के अंतरिक्ष एजेंसी नासा को पानी की मौजूदगी के सबूत मिले हैं

क्यूरियोसिटी रोमन नाम मंगल पर मिट्टी के कुछ दरारों में देखी गई जो हुआ काफी पानी होने के संकेत देती है

वैज्ञानिक या शोधकर्ता की माने तो यहां पर कभी अपनी रहा होगा जो अब वास्तविक हो गया है

शोधकर्ताओं ने कहा कि मंगल कभी शुष्क और आदर मौसम चक्र वाला ग्रह रहा था

फ्रांस अमेरिका और कनाडा के वैज्ञानिकों ने कहा कि यह दरार उसे समय की है जब यहां पानी रहा होगा

वैज्ञानिकों का मानना है की मिट्टी की दरें बने तक मंगल ग्रह में पानी की मौजूदगी थी

शोध के मुताबिक यह दरारे कई करोड़ साल पुरानी हो सकती हैं

क्यूरिसिटी रोबोट पर लगे इंस्टॉलमेंट ने मिट्टी की दरारों का पता लगाने में मदद की है

NASA found group of weather on Mars