Blind Movie box office Review 2023: अभिनेत्री सोनम कपूर चार साल के बाद क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘ब्लाइंड’ के जरिए वापसी कर रही हैं।
Blind Movie box office Review 2023 ;यह फिल्मBlind Movie box office Review 2023 साल 2011 में रिलीज कोरियन फिल्म ‘ब्लाइंड’ की हिंदी रीमेक है। सोनम कपूर पिछली बार निर्देशक अभिषेक शर्मा की फिल्म ‘जोया फैक्टर’ में साउथ सिनेमा के स्टार दुलकर सलमान के साथ नजर आई थी जो साल 2019 में सिनेमाघरों रिलीज हुई थी। ‘ब्लाइंड’ सिनेमा घरों में रिलीज न होकर सीधे ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है।
सिरफिरे साइकोपैथ और एक अंधी महिला की लड़ाई है ब्लाइंड, सोनम की दमदार वापसी Blind Movie
ब्लाइंड जिया (सोनम कपूर) नाम की एक लड़की की कहानी है। जिया स्कॉटलैंड के ग्लासगो में रहती है और अपने डिपार्टमेंट की बेस्ट पुलिस ऑफिसर है। लेकिन एक रात हुए हादसे के चलते जिया अपने छोटे भाई एडरियन और अपनी आंखों की रोशनी दोनों खो देती है। जिया की जिंदगी अब अंधेरे में चली गई है। वो भाई की मौत का सदमा झेल रही है, साथ ही उसकी नौकरी भी अब उसके पास नहीं है।
एक रात अपनी मां से मिलने गई जिया घर वापस आने के लिए टैक्सी पकड़ती है। लेकिन उसे टैक्सी के बदले एक साइको किलर (पूरब कोहली) मिल जाता है। किलर, खुद को टैक्सी ड्राइवर बताकर जिया को अपनी गाड़ी में बैठाता है। रास्ते में उनके बीच झड़प के बाद जिया किसी तरह उसके चंगुल से बच निकलती है। पुलिस के पास जाने पर जिया को खास फायदा नहीं होता।
ये पहली बार नहीं है, जब सोनम कपूर की फिल्म ‘ब्लाइंड’ 2011 इससे पहले भी ऐसी कई हिंदी फिल्में रही हैं, जो कोरियन फिल्मों की रीमेक हैं। उन फिल्मों में ‘जिंदा में इसी नाम से आई साउथ कोरियन फिल्म ‘ब्लाइंड’ पर आधारित है। इससे पहले भी ऐसी कई हिंदी फिल्में रही हैं, जो कोरियन फिल्मों की रीमेक हैं। उन फिल्मों में ‘जिंदा’, ‘आवारापन’, ‘राधे’, ‘बर्फी’, ‘भारत’, ‘एक विलेन’, ‘जज्बा’, ‘धमाका’ जैसी फिल्मों के नाम प्रमुख हैं। ये बात और है
कि इनमें से कुछ खूब चलीं और कुछ को दर्शकों का आशातीत प्यार नहीं मिल पाया। सोनम कपूर ओटीटी की इस फिल्म से चार साल के बाद कमबैक कर रही हैं। उन्होंने अपने लिए रीमेक के तौर पर एक सफल क्राइम थ्रिलर को चुना, जिसमें वे एक्शन करने वाली अंधी लड़की के किरदार में हैं, मगर अफसोस इस क्राइम-थ्रिलर में रहस्य और रोमांच टुकड़ों-टुकड़ों में बंटा रह गया।