Raju Punjabi Death: हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी, हिसार के अस्पताल में 10 दिनों से थे भर्ती
वह हिसार के निजी अस्पताल में पिछले 10 दिनों से भर्ती चल रहे थे जहां उनका उपचार चल रहा था। बताया जा रहा था कि वे पीलिया से ग्रसित थे। मौत की खबर सुन अब उनके फैंस और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए हैं।
राजू पंजाबी के फेसबुक पर दस लाख फोलोअर हैं। राजू पंजाबी ने 15 अगस्त को आखिरी पोस्ट में लोगों आजादी दिवस की बधाई दी थी। इससे पहले 12 अगस्त को फेसबुक पर पोस्ट डाली। जिसमें उन्होंने लिखा कि थोड़ा बीमार हूं लेकिन नमस्कार, राम- राम ,प्रणाम सबने आज मेरे दिल का सबसे करीब गाना रिलिज होने वाला है। आज शाम 6 बजे
हिसार, जागरण डिजिटल डेस्क। हरियाणा के जाने माने गायक 40 वर्षीय राजू पंजाबी का बीती सोमवार रात देहांत Raju Punjabi Death हो गया। जानकारी के मुताबिक वह हिसार के निजी अस्पताल में पिछले 10 दिनों से भर्ती Raju Punjabi was Admitted in Hospital थे, जहां उनका उपचार चल रहा था। बताया जा रहा था कि वे पीलिया से ग्रसित Raju Punjabi Suffering From Jaundice) थे। मौत की खबर सुन अब उनके फैंस और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी अंतिम विदाई उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा से ही होगी।
फैंस की लगी भीड़ Raju Punjabi Death
मौजूदा समय में उनका घर हिसार के आजाद नगर में हैं, जहां इस समय फैंस की भीड़ लगी हुई है। सभी उनको आखिरी बार देखने के लिए पहुंचे हुए हैं।
तीन बेटियों को पीछे छोड़ गए राजू पंजाबी
जानकारी के मुताबिक राजू पंजाबी का उपचार हिसार के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इस दौरान वह ठीक होकर वापस घर आ गए थे, लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजू पंजाबी का देहांत हो गया है और वह अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं। राजू पंजाबी ने अपनी आवाज की छाप हरियाणा में ही नहीं बल्कि पंजाब और राजस्थान में भी छोड़ी हुई है। उनके तू चीज लाजवाब, देसी- देसी और सॉलिड बॉडी जैसे चर्चित गाने बड़े फेमस हुए हैं।
12 अगस्त को आखिरी गाना हुआ था रिलीज
उन्होंने हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री को नई पहचान और गानों को नई राह दिखाई। हरियाणा में राजू पंजाबी और सपना चौधरी की जोड़ी काफी मशहूर हुई थी। उनका आखिरी गाना ”आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा” इसी महीने में 12 अगस्त को रिलीज हुआ था। गाने रिलीज होते समय वह अस्पताल में भर्ती थे। बता दें कि उनके आखिरी गाने को तैयार करने में उन्हें लगभग 2 साल का समय लगा था।