UP Police Constable Re Exam 2024: योगी सरकार ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रद्द कर दी है।
UP Police Constable Re Exam Date 2024: योगी सरकार ने यूपी UP Police Constable Re Exam 2024 पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रद्द कर दी है। अब लाखों युवाओं के मन में एक ही सवाल है कि आखिर यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम 2024(UP Police Constable New Exam Date) कब होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा कांस्टेबल री-एग्जाम की डेट बहुत जल्द ही जारी की जा सकती है। उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम की नई डेट चेक कर सकेंगे।
6 महीनों में होगा री-एग्जाम(UP Police Constable Re Exam)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा निरस्त करते हुए कहा था कि आने वाले 6 महीनों में एग्जाम फिर कंडक्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
बिना शुल्क के होगी परीक्षा
जो उम्मीदवार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में शामिल हुए वह बिना किसी अतिरिक्त शुल्क दिए फिर से आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
अगस्त तक होगी परीक्षा
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम अगस्त या उससे पहले होने की संभावनाएं है। हालांकि, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने फिलहाल परीक्षा की सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया है।
60 हजार पदों के लिए सबसे बड़ी भर्ती
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर 60 हजार भर्तियां निकाली गई हैं। जिसके लिए 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और 43 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। परीक्षा 17 और 18 फरवरी को दो पालियों में आयोजित हुई थी। लेकिन पेपर लीक होने की वजह से इसको रद्द करना पड़ा
UP Police Constable New Exam Date को आने वाले 6 महीनों में फिर कंडक्ट किया जाएगा कियोंकि 17 और 18 फरवरी को आयोजित हुई एग्जाम को पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दिया गया था। जो उम्मीदवार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में शामिल हुए वह बिना किसी अतिरिक्त शुल्क दिए फिर से आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर 60 हजार भर्तियां निकाली गई हैं जिसके लिए पूरे देश से 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और 43 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। अगर आपने भी इन भर्तियों में आवेदन किया है, जो यहां जान लीजिए नई एग्जाम डेट से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी।
UP Police Constable Re Exam 2024: कब आयोजित होगी परीक्षा ?
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर आयोजित हुई परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परीक्षा के रद्द होने के साथ अगले 6 महीनों में इस परीक्षा का आयोजन करने की घोषणा की थी। इसका मतलब है कि अगले 6 महीने यानी मार्च से लेकर अगस्त के बीच में इस परीक्षा को आयोजित किया जाएगा।
UP Police Constable Re Exam 2024: यहां से होगी आधिकारिक घोषणा
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 को फिर से आयोजित करने की आधिकारिक घोषणा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा की जाएगी जिसमें नोटिफिकेशन के जरिए परीक्षा की तिथि को बताया जाएगा।
UP Police Constable Re Exam 2024: अब तक का घटनाक्रम
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अगले 6 महीनों में किया जाएगा जिसमें 60244 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। यूपी पुलिस की इन भर्तियों के लिए पहला नोटिफिकेशन 23 दिसंबर 2023 को जारी किया गया था । इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 दिसंबर 2023 शुरू हो गए थे जिनकी लास्ट डेट 16 जनवरी 2024 थी। जिसके बाद 17 और 18 फरवरी को परीक्षा का आयोजन हुआ था।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा (आरक्षी भर्ती-23) के संबंध में एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पत्र में परीक्षा की तारीख 20-06-2024 और 21-06-2024 बताई गई है.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तारीख के वायरल लेटर की UPPRPB ने बताई सच्चाई, पढ़ लें अलर्ट
UP Police Constable Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद सोशल मीडिया पर दोबारा परीक्षा की डेट वायरल हो रही है. इस पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अभ्यर्थियों को अफवाहों से सावधान रहने की सलाह दी है.
UP Police Constable Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी पत्र वायरल हो रहा है. पत्र में दावा किया गया है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की दोबारा परीक्षा 20 और 21 जून 2024 को आयोजित होगी. उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस वायरल पत्र को फेक बताया है. भर्ती बोर्ड ने कहा कि अभ्यर्थी इस तरह की फेक न्यूज पर भरोसा न करें.
17 और 18 फरवरी को आयोजित हुई थी परीक्षा
दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर महीने में नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके बाद 16 जनवरी तक आवेदन मांगे गए. फिर 17 और 18 फरवरी को प्रदेश भर में लिखित परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा के दौरान यूपी के कई शहरों में पेपर लीक का मामला छात्रों ने उठाया.
20 और 21 जून को दोबारा परीक्षा कराने का वायरल दावा
इतना ही नहीं छात्रों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द करने का आदेश दे दिया. सीएम योगी ने दोबारा 6 महीने के अंदर परीक्षा कराने के भी निर्देश दिए. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो गया. इसमें दावा किया गया कि यूपी पुलिस भर्ती का री एग्जाम 20 और 21 जून को कराया जाएगा.
वायरल पत्र को फेक बताया
नई तिथि की घोषणा की सूचना तेजी से वायरल हो गई. इसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने स्पष्टीकरण जारी किया. भर्ती बोर्ड ने वायरल पत्र को फेक बताते हुए अभ्यर्थियों को अफवाहों से सावधान रहने की सलाह दी. बोर्ड ने कहा कि परीक्षा को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी साझा की जाएगी. किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें.
सीएम योगी ने लिया था संज्ञान
बता दें कि 17 और 18 फरवरी को सभी 75 जिलों में 2385 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. पेपर लीक से जुड़े मामले में यूपी एसटीएफ ने अब तक तीन सौ से ज्यादा आरोपितों की गिरफ्तारी कर चुकी है. सीएम योगी ने पूरे मामले को संज्ञान लेकर जांच रिपोर्ट मांगी है.